Ticker

6/recent/ticker-posts

70+ Best Collection of Suvichar in hindi | Best Suvichar in Hindi

 जिसके विचार सुंदर हो वह व्यक्ति कभी भी कहीं पराजित नहीं होता,सफलता उसको निश्चित मिलती है। मेहनत,कर्म और उचित ज्ञान के बिना कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता। सफलता की प्राप्ति के लिए आपके मन और विचारों का शुद्ध होना भी आवश्यक है।


सुविचार मानव को प्रेरणा देते हैं और उनके सफलता के मार्ग की सीढ़ी बनकर उनके जीवन में एक माध्यम बनती है। माना जाता है और गीता का भी यही उपदेश है कर्म सबसे श्रेष्ठ है जैसा व्यक्ति कर्म करता है उसे वैसा ही फल मिलता है भाग्य असफलता यह सब व्यक्ति के मन की उपज है।

जो व्यक्ति सफलता की प्राप्ति चाहता है वह छोटे-मोटे घटनाओं और असफलता से कभी नहीं घबराता। जिस प्रकार घोर तूफान में भी कश्ती नहीं डूबती क्योंकि उसको समुद्र के सामने झुकना पसंद नहीं,वही कश्तियां किनारा पाती है अर्थात सफलता को प्राप्त करती है। आशा करते हैं आप उपरोक्त बातों से सहमत होंगे और नीचे दिए गए अनेकों सुविचार को अपने जीवन में अपनाकर सफलता के मार्ग को चुनते हुए उसे प्राप्त करेंगे इसी आशा के साथ सुविचार का भंडार प्रस्तुत है





आप जिसे बल से नहीं हरा सकते

उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो। 




उन पर ध्यान देना बंद कीजिए

जो आपके पीठ पीछे कहते हैं

इसका सीधा संबंध है आप उनसे बेहतर हैं।





भरोसा रखना खुद पर

यहां तक आए हो तो आगे भी जाओगे। 



अपने समस्याओं की पहचान खुद करें

दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे। 




देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है

जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहाता है। 



छोटे-छोटे कुछ सपने थे सब सजा लिया

जब सपने महंगे हो गए कलम से कर्जा लिया। 



अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो

मेहनत पर विश्वास करें




किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है। 

मोहब्बत करने के गुर मैंने मां से सीखा है

बेवफा होने की तो बात ही नहीं। 


 


उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं

जो समाज के हित में ना हो।



 समय से सब कुछ मिलता है

समय से पूर्व की चाहत दुख का कारण बनती है। “



सफलता हाथों की लकीरों में नहीं

माथे के पसीनो में मिलती है। 





 जिसे हारने से डर लगता है

वह पूरी जिंदगी डरता ही रहता है। 




व्यक्ति जितना छोटा होता है

उसका घमंड उतना ही बड़ा। 




तूफान वहां तभी हारते हैं

जब कश्तियां अपनी जिद पर होती है।


 


सभी समस्या का हल मिल सकता है

बस आप शांति से उसका हल ढूंढे तो। 


 



क्या फर्क पड़ेगा तुझे दुख के सागर में डूब जाने से

कल का सूरज तो अपने समय पर ही उगेगा। 




पहचान बड़ी करनी है तो

दिल तो बड़ा करना ही होगा। 


 

सच्चे हो तो

सफाई भी अधिक देनी पड़ेगी। 


 

एक उम्र बीत गई कहते सुनते

इंतजार करते और इंतजार करवाते

जागते रहे तुम भी सोते ना थे हम भी। 




 जो जैसे हैं उन्हें वैसे रहने दो

मैं ऐसा ही हूं मुझे ऐसे ही रहने दो। 


 


दुनिया का एक फरिश्ता जो सबसे जुदा है दिखता

जब भी मेने मां को देखा , लगता खुदा को देखा। 


 

मोहब्बत को दिल पर लिख रही हूं

फुर्सत मिले तो पढ़ लेना




तुम हो भुलक्कड़ , भूल न जाना

इसलिए अपनी आंखों पर सजाना। 


 

अनुमान गलत होते हैं,

अनुभव नहीं। 



सफलता की प्राप्ति चाहते हो

तो जिद करना भी सीख लो। 




कठिनाइयों के हर रास्तों से गुजर ना

क्या पता किस मोड़ पर कामयाबी मिल जाए। 



सही राह पर चलना कठिन है

निरंतर अभ्यास से ही चल सकते हो। 


 


जो आपको जिताने के लिए हार स्वीकार कर लेता है

उससे आप कभी जीत नहीं सकते। 




अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है तो

आपको दूसरों की तारीफ़ करना सीखना होगा।


 


दूसरों में बुराई निकलना बेहद आसान होता है 

क्योकि हमे उनसे आशाएं होती हैं। परन्तु हम सब अगर दूसरों में 

अच्छाई देखना आरम्भ कर दें तो ये दुनिया पहले से और भी खूबसूरत हो जाएगी।


 


हमारा मकसद जीवन में सफलता प्राप्त करना अवश्य होना चाहिए 

परन्तु दूसरों को असफल करने का लक्ष्य कभी न बनाएं।


 



स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार



स्वामी विवेकानद जी के अनुसार इस ब्रह्मांड में अनंत शक्तियां है। और वह सभी शक्ति पहले से ही हम सभी मनुष्यों में समाहित है परंतु हम उन्हें कभी महसूस नहीं कर पाते। वह इसलिए क्योंकि हमारा अपने ऊपर विश्वास कम और बाहरी चीजों पर ज्यादा है। अगर आपको उन सभी शक्तियों को महसूस करना है तो आपको अपने ऊपर विश्वास करना सीखना होगा।


 


अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो यह तीन गुण व्यक्ति में अवश्य होने चाहिए।

पहला धैर्यवान होना

दूसरा पवित्र होना

और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण दृढ़ निश्चयी होना।



जीवन में त्याग का बहुत बड़ा महत्व माना गया है। 

स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार अगर जीवन में सफल बनना है तो त्याग आवश्यक है।

बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए बड़ा त्याग भी देना पड़ता है।



जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है

वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है।


 



आप जो करते हैं उसका असर पूरी दुनिया पर होता है

और जो पूरी दुनिया करती है उसका असर आप पर होता है।





जब लक्ष्य ही बनाना है तो इस दुनिया का सबसे बड़ा लक्ष्य बनाओ

इतना बड़ा कि आज तक किसी ने वैसा सोचा ही ना हो


 


अपने दिमाग को अगर जीतने की कोशिश करोगे तो हार ही मिलेगी

कोशिश करो कि तुम अपने सोचने की दिशा बदल डालो





इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि क्या आप सुनते हैं और क्या आप देखते हैं

इस बात से फर्क पड़ता है कि क्या आप मानते हैं

क्योंकि जो भी आप मानते हैं वह आज नहीं तो कल आप बन जाते हैं




किसी दूसरे व्यक्ति को बदलने की कोशिश मत करो व्यर्थ है

अगर बदलना ही है तो खुद को बदलो




हमारा जीवन एक क्रिकेट के खेल की तरह है

हम तब तक आउट नहीं हो सकते जब तक हम मैदान छोड़कर भाग नहीं जाते

 



जानवरों और इंसानों में क्या फर्क है

इंसान सोच सकता है पर जानवर नहीं



मोटिवेशन ( Motivation ) की एक हद होती है

पर इंस्पिरेशन ( Inspiration )की कोई हद नहीं होती




अगर आप खुश रहना जानते हो तो आप कम संसाधनों में भी सुखी रह सकते हो

परंतु अगर आपको खुश रहना नहीं आता तो आप किसी भी स्थिति में दुखी रहोगे

चाहे आपको सोने के महल ही क्यों ना मिल जाए






 जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सुविचार पढ़ना बहुत आवश्यक होता है ताकि आपको जीवन में एक नई दिशा मिल सके. आशा है आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी अगर ऐसा है तो मैं आपसे यह कहना चाहूंगा कि इस लेख को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें.ताकि सब तक हमारी बात पहुंच सके और सब को कुछ अच्छे सुविचार पढ़ने को मिले. जिससे वह भी अपना जीवन तथा समाज को सुधार सकें.


Post a Comment

0 Comments