Ticker

6/recent/ticker-posts

How To Freeze Last Seen On GB Whatsapp | Freeze Last Seen Whatsapp 2022

 दोस्तों अगर आप GBWhatsapp का इस्तेमला करते है तो आज की इस पोस्ट मै आपको बताऊंगा की कैसे अपने GBWhatsapp पर अपने Last Seen Freeze कर सकते हैं दोस्तो अगर आप Last Seen को Freeze करना चाहते हैं तो आप अपने GB Whatsapp में इस सेटिंग को आसानी के साथ कर  सकते है।  आपको में बताना चाहता हूँ की ये सेटिंग आपको सिर्फ GB Whatsapp के अंदर ही देखने को मिलेगी। अगर आप अपने लास्ट सीन को फ्रीज कर देते है तो आपके दोस्तों को भी ये पता नहीं चल पायेगा की आप कब व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन आये थे और कब आप ऑफलाइन गये है क्यूंकि आपका जो लास्ट सीन होगा वो फ्रीज हो जायेगा तो आइये बताते है आपको की कैसे आप अपने लास्ट सीन को फ्रीज कर सकते है।






GB Whatsapp पर Last Seen Freeze कैसे करते है 


दोस्तों Last  Seen को Freeze करने के लिए अपने  सब से पहले GB Whatsapp को ओपन करना होगा जैसे आप GB Whatsapp को ओपन करेंगे उसके बाद आपके सामने व्हाट्सप्प का होम पेज ओपन हो जायेगा। उसके बाद सबसे ऊपर तीन डोट दिए होंगे अपने उस पर क्लिक करना होगा। 




जैसे आप तीन डोट पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने GB Settings लिखा हुआ नज़र आएगा अपने GB settings पर क्लिक करना होगा जैसे आप GB सेटिंग्स पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। 





यहाँ पर आपको Privacy And Security का ऑप्शन नज़र आएगा अपने प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद 





 
 


आपके सामने Privacy And Security की सेटिंग्स ओपन हो जाती है यहाँ पर आपके सामने Hide Online Status ऑप्शन दिखाई देखा उसके निचे ही आपको Freeze Last Seen का ऑप्शन दिखाई देगा अपने उस ऑप्शन को enable करना होगा 




Enable करने के बाद आपके GB Whatsapp  में आपका लास्ट सीन फ्रीज हो जायेगा जिसके कारण आपके दोस्तों को यह पता नहीं चलेगा की आप कब व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन आये थे कब आप ऑफलाइन गए है 





तो आप इस तरीके से अपने Last Seen को Freeze कर सकते है 

दोस्तों ये बहुत आसान सेटिंग है आप अपने व्हाट्सप्प में इस सेटिंग को आसानी के साथ कर सकते है अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में जा कर कमेंट कर सकते है हम आपकी पूरी हेल्फ करेंगे। 











Post a Comment

0 Comments